सावधान! महज 20 फीसदी रह गई आपूर्ति, एलपीजी की बढ़ गई किल्लत
भोपालPublished: Feb 20, 2023 09:03:31 am
रेलवे रैक की बजाए टैंकरों से की जा रही सप्लाई, एक सप्ताह से ऐसे हैं हालात, 48 घंटे का नियम लेकिन सप्लाई नहीं


एलपीजी की बढ़ गई किल्लत
भोपाल. देश की एक प्रमुख एलपीजी उपलब्ध कराने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी के भोपाल स्थित बॉटलिंग प्लांट में एलपीजी की कमी हो गई है। इससे गैस की किल्लत बताई जा रही है। यह स्थिति पिछले करीब एक सप्ताह से बनी हुई है। कंपनी के अधिकारियों ने स्वीकारा कि रेलवे रैक की बजाय टैंकरों के माध्यम से एलपीजी मंगवाई जा रही है। 48 घंटे में एलपीजी की सप्लाई का नियम भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ता भी लगातार शिकायत कर रहे हैं. एलपीजी की सप्लाई पर आधे मध्यप्रदेश में असर दिखाई दे रहा है.