scriptmadhya pradesh assembly election 2023 Big update regarding code of conduct | विधानसभा चुनाव : आचार संहिता को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए किस दिन से लगेगी ? | Patrika News

विधानसभा चुनाव : आचार संहिता को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए किस दिन से लगेगी ?

locationभोपालPublished: Oct 08, 2023 03:53:50 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

mp election 2023- विधानसभा चुनाव का ट्रेंड आचार संहिता लगने की स्थिति बयां कर रहा है.....

5_1.jpg
madhya pradesh assembly election

भोपाल। प्रदेश के चुनावी रण में चुनाव आयोग की रणभेरी एक से दो दिन में बज उठेगी। आचार संहिता लगते ही सभी नए काम रुक जाएंगे। ऐसे में हर तरफ भागदौड़ मची है। एक ओर जनता से दोबारा आशीष लेने के लिए राज्य सरकार घोषणाएं और विकास कार्यों के शिलान्यास की गाड़ी पर सरपट दौड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि मंत्रालय से लेकर जिलों के कार्यालयों में बुलेट ट्रेन की गति से काम चल रहे हैं। वहीं, चुनावी मैदान में उतरने वाले दो प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के साथ एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं। इस बीच जनता के कुछ वर्ग मांगों पर मुहर लगवाने की जद्दोजहद में हड़ताल की गाड़ी पर सवार हैं। सभी के अपने रण हैं और इसे जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पत्रिका की रिपोर्ट...।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.