भोपालPublished: Oct 08, 2023 03:53:50 pm
Ashtha Awasthi
mp election 2023- विधानसभा चुनाव का ट्रेंड आचार संहिता लगने की स्थिति बयां कर रहा है.....
भोपाल। प्रदेश के चुनावी रण में चुनाव आयोग की रणभेरी एक से दो दिन में बज उठेगी। आचार संहिता लगते ही सभी नए काम रुक जाएंगे। ऐसे में हर तरफ भागदौड़ मची है। एक ओर जनता से दोबारा आशीष लेने के लिए राज्य सरकार घोषणाएं और विकास कार्यों के शिलान्यास की गाड़ी पर सरपट दौड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि मंत्रालय से लेकर जिलों के कार्यालयों में बुलेट ट्रेन की गति से काम चल रहे हैं। वहीं, चुनावी मैदान में उतरने वाले दो प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के साथ एक-दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं। इस बीच जनता के कुछ वर्ग मांगों पर मुहर लगवाने की जद्दोजहद में हड़ताल की गाड़ी पर सवार हैं। सभी के अपने रण हैं और इसे जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पत्रिका की रिपोर्ट...।