अरेरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 26 मई से
भोपाल. अरेरा समर क्रिकेट कैंप में प्रशिक्षुओं के लिए अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अंडर-14, 16 व 19 प्लस के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता 26 मई से ओल्ड कैंपियन मैदान में होगी। जिसमें सत्यमेव जयते, वंदे मातरम, जय ङ्क्षहद, सुभाष चन्द्र बोस, भगत ङ्क्षसह, चंद्र शेखर आजाद, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र ङ्क्षसह धोनी हाउस की टीमें भाग लेंगी। मुकाबले 50-50 ओवर के होंगे। इंटर हाउस के बाद अरेरा अकादमी के लिए चुने गए खिलाड़ी इंटर अकादमी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो 5 जून से शुरू होगी।
भोपाल. बास्केटबॉल खिलाड़ी आशिव जैन का चयन इलाइट प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीजन के लिए किया गया है। हैदराबाद में 12 और 13 मई को हुए सिलेक्शन ट्रायल्स में आशिव ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए इस लीग में अपनी जगह बनाई। यह लीग इलाइट स्पोट््र्स इंडिया के सानिध्य में करवाई जाएगी और इसका पहला सत्र अक्टूबर में खेला जाएगा। आशिव 4 साल अमेरिका में बास्केबॉल की ट्रेङ्क्षनग लेकर आए हैं। वे जूनियर इंडिया टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हंै।