भोपालPublished: Aug 31, 2023 06:40:00 pm
hitesh sharma
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के रोज एंड मेरी मार्ग पर 150 करोड़ की लागत से बनाए गए मध्यप्रदेश भवन की गुणवत्ता पर खुद अफसरों ने ही सवाल उठाए हैं। 5889 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले 110 कमरे वाले इस भवन में खराब क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल किया गया।
भोपाल। हैंडओवर से पहले इस भवन की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के चार अफसरों की टीम बनाई है, ये टीम जल्द ही दिल्ली जाकर नए भवन की गुणवत्ता की जांच करेगी। आवासीय आयुक्त पंकज राग ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर निरीक्षण की बात कही है। जिसके बाद विभाग ने लोक निर्माण विभाग के सचिव और गुणवत्ता नियंत्रण सेल के अध्यक्ष आरके मेहरा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। कमेटी में पीआईयू के मुख्य अभियंता एसएल सूर्यवंशी, अधीक्षण यंत्री राजेश दुबे और सहायक यंत्री ब्रजेश मांझी को शामिल किया है।