scriptmadhya pradesh chief minister shivraj singh chauhan ladli bahna yojna | MP Election 2023: शिवराज बोले- किसी से पूछता तो लाड़ली बहना योजना लागू ही नहीं हो पाती | Patrika News

MP Election 2023: शिवराज बोले- किसी से पूछता तो लाड़ली बहना योजना लागू ही नहीं हो पाती

locationभोपालPublished: Nov 21, 2023 08:08:53 am

Submitted by:

Manish Gite

आत्मविश्वास: अनौपचारिक चर्चा में सीएम ने कहा- जनता के लिए जो कर सकता था किया और आगे भी करूंगा

shivrajsingh.png
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

सीएम हाउस में झिलमिलाती लाइटें, बेतकल्लुफ अंदाज और चेहरे पर आत्मविश्वास। चुनावी थकान दूर कर हमेशा की तरह तरोताजा, लेकिन चेहरे पर अब सुकून के साथ बेफिक्री। ये अंदाज सीएम शिवराज सिंह चौहान का सोमवार देर शाम सीएम हाउस पर दिखा। शिवराज का कहना था, मैंने जनता के कल्याण के लिए सबकुछ किया। संतोष है कि जनता के लिए जो कर सकता था किया और आगे भी करूंगा। आत्मविश्वास ये कि भाजपा की सरकार बन रही है। आगे भी जनता के कल्याण का विजयीरथ चलता रहेगा। शिवराज ने लाड़ली बहना योजना बनाने का खुलासा करते हुए कहा कि मैं सोचता रहा कि क्या करूं कि महिलाओं को खर्च के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े, फिर ये योजना सोची। इसे डिस्कस करने में नहीं लाया, क्योंकि डिस्कस करता तो नहीं हो पाता। सीधे नर्मदा घाट पर सभा के बाद मैंने ऐलान कर दिया कि लाड़ली बहना को एक हजार रुपए महीना दूंगा, फिर दूसरी सभा में गया तो वहां भी रिपीट किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.