भोपालPublished: Nov 21, 2023 08:08:53 am
Manish Gite
आत्मविश्वास: अनौपचारिक चर्चा में सीएम ने कहा- जनता के लिए जो कर सकता था किया और आगे भी करूंगा
सीएम हाउस में झिलमिलाती लाइटें, बेतकल्लुफ अंदाज और चेहरे पर आत्मविश्वास। चुनावी थकान दूर कर हमेशा की तरह तरोताजा, लेकिन चेहरे पर अब सुकून के साथ बेफिक्री। ये अंदाज सीएम शिवराज सिंह चौहान का सोमवार देर शाम सीएम हाउस पर दिखा। शिवराज का कहना था, मैंने जनता के कल्याण के लिए सबकुछ किया। संतोष है कि जनता के लिए जो कर सकता था किया और आगे भी करूंगा। आत्मविश्वास ये कि भाजपा की सरकार बन रही है। आगे भी जनता के कल्याण का विजयीरथ चलता रहेगा। शिवराज ने लाड़ली बहना योजना बनाने का खुलासा करते हुए कहा कि मैं सोचता रहा कि क्या करूं कि महिलाओं को खर्च के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े, फिर ये योजना सोची। इसे डिस्कस करने में नहीं लाया, क्योंकि डिस्कस करता तो नहीं हो पाता। सीधे नर्मदा घाट पर सभा के बाद मैंने ऐलान कर दिया कि लाड़ली बहना को एक हजार रुपए महीना दूंगा, फिर दूसरी सभा में गया तो वहां भी रिपीट किया।