scriptशिवराज कैबिनेट में लिए कई अहम फैसले, शहीदों के परिवारों से मिलेंगे सीएम | Madhya pradesh cm shivraj cabinet meeting | Patrika News

शिवराज कैबिनेट में लिए कई अहम फैसले, शहीदों के परिवारों से मिलेंगे सीएम

locationभोपालPublished: Jul 30, 2018 02:00:35 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

शिवराज कैबिनेट में लिए कई अहम फैसले, शहीदों के परिवारों से मिलेंगे सीएम

shivraj cabinet meeting

शिवराज कैबिनेट में लिए कई अहम फैसले, शहीदों के परिवारों से मिलेंगे सीएम

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 से पहले सोमवार को सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में सीएम शिवराज ने पत्रकारों की श्रद्धानिधि और कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम शिवराज ने 14 अगस्त से शहीदों के सम्मान का भी निर्णय लिया। इसमें 350 गांवों के शहीदों को सम्मानित किया जाएगा।

ये हैं कैबिनेट के अहम फैसले :
– पत्रकारों की श्रद्धानिधि बढ़ाने और आयु सीमा 60 वर्ष करने का निर्णय
– अब 7 हजार रुपये मिलेगी श्रद्धनिधि
– गैर अधिमान्य पत्रकारों का भी स्वास्थ्य बीमा करायेगी सरकार
– 50 प्रतिशत प्रीमियम सरकार जमा करेगी
– 4 अगस्त को पूरे प्रदेश में स्व रोजगार मेले में 280000 युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
– चना मसूर और सरसों की खरीदी के समय पर भुगतान के लिए गारंटी देने का निर्णय
– किशोरी बालिका योजना सभी 51 जिलों में
– सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल नियम 2018 को केबिनेट की मंजूरी
– 14 augast को शहीद सम्मान करने cm मुरैना जाएंगे
– 350 गावों में शहीदों का मंत्री करेंगे सम्मान
– शहीदों के परिवारों से मिलेंगे
– दाडिक अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव CM ने रोका

-नगरीय विकास की TOD पॉलिसी को मंजूरी
– शिवपुरी की पंचायत मगरोनी को नगर परिषद का दर्जा दिया गया
– किशोरी बालिका योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी, 209 करोड़ होंगे खर्च
– सागर के रहली में उद्यानिकी कॉलेज व खुरई में कृषि कॉलेज खुलेगा
– अन्य पिछड़ा वर्ग में सोंधिया राजपूत जाति को दिया नया क्रमांक
– खेरवा जाति को सूची से विलोपित कर अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया
– जिलों में दांडिक कार्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रद्द
– भोपाल की सीबीडी परियोजना को लेकर मंत्री समिति की अनुशंसा को भी नहीं मिल पाई मंजूरी

4 अगस्त को प्रदेशभर में स्वरोजगार मेला

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुएबताया कि सरकार 4 अगस्त को प्रदेशभर में स्वरोजगार मेलों का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन खुद बुधनी में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान 1 दिन में 2 लाख 80 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। सरकार ने लहसुन और प्याज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार प्याज, लहसुन उत्पादक किसानों को 800 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि बांटेगी।

9 अगस्त को आदिवासी दिवस

केबिनेट बैठक में सरकार ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 9 अगस्त को 22 जिलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 14 अगस्त को शहीदों की शहादत के सम्मान में पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जाएगी। मीटिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री माया सिंह और प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुरस्कार दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो