युवाओं और महिलाओं मिलेगा मौका
मध्यप्रदेश कांग्रेस 70 प्रतिशत युवाओं को मौका देने की तैयारी में है। कांग्रेस 70:30 के फॉर्मूले पर प्रयोग करने पर विचार कर रहे हैं। इसमें 70 परसेंट युवाओं और सीनियर लीडर्स को मौका दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस बार छोटा रखने का पहले से विचार था। ठीक उसी प्रकार कांग्रेस प्लान कर रही है कि पीसीसी में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की कुल संख्या 70 से अधिक नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इससे एक्टिव नेताओं और कार्यकर्तओं को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए ऐसा कदम उठाने जा रही है। इस पर एआईसीसी की अंतिम मुहर लगना बाकी है।
कैसा होगा सीनियर लीडर्स का भविष्य
लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा तो आ गया है, लेकिन इन सीनियर लीडर्स की भूमिका अभी तक तैयार नहीं हो पाई है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया अगर अपना गढ़ बचाने में कामयाब होते तो इनके लिए पार्टी ने केंद्रीय संगठन में अहम जिम्मेदारी देने का मन बनाया था, लेकिन इन तीनों में से कोई अपना गढ़ बचाने में कामयाब नहीं पाया। अब देखना दिलचस्प होगा पार्टी इन नेताओं के भविष्य को लेकर क्या फैसला लेती है।