scriptCorona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 290, अब तक 21 ने गवाई जान | madhya pradesh corona positive update is 290 and 21 death | Patrika News

Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 290, अब तक 21 ने गवाई जान

locationभोपालPublished: Apr 07, 2020 11:54:52 pm

Submitted by:

Faiz

मंगलवार रात तक कोरोना के 34 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या भी 21 हो गई है।

Corona Breaking

Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 290, अब तक 21 ने गवाई जान

भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। आपको बता दें कि, मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। उज्जैन में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। इसके बाद अब प्रदेशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 21 हो गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : खुद के स्वास्थ्य की नहीं की परवाह, देश सेवा करते हुए ड्यूटी पर हुई मौत


शहर में आज 3 की मौत, 5 नए केस आए सामने

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज कोरोना वायरस के 3 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 5 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। वहीं, 8 अन्य पॉजिटिव मरीजों की हालत अब तक स्थिर है। इसके बाज अब शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : यहां कोरोना से जंग लड़ने आगे आईं लड़कियां, गांव के मुहाने पर लिखा- ‘अंदर आना मना है’


इंदौर के हालात सबसे खराब

सबसे ज्यादा खराब हालात प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हैं। हालांकि, आज अब तक बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोई नया मरीज सामने नहीं आया है, बावजूद इसके यहां मंगलवार रात तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 151 है। फिलहाल, खुशी की बात ये है कि, अब तक सामने आए कोरोना के 151 में से 105 मरीजों की हालत स्थिर है। साथ ही, 13 लोग पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, 20 मरीजों की हालत गंभीर हैं और अब तक इंदौर के ही 13 लोग इस संक्रमण का शिकार होकर जान गवा चुके हैं।

मंगलवार को राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। मंगलवार रात तक भी शहर में कोरोना के 24 नए प़जिटिव सामने आए। इसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। सोमवार को शहर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है। जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ विभाग की चिंता शहर को लेकर और भी बढ़ गई है। अचानक बड़े इतने मामलों के चलते भोपाल प्रदेश का पहला हॉटस्प़ॉट घोषित कर दिया गया है। साथ ही, कलेक्टर द्वारा जिले को रविवार रात 12 बजे से आगामी आदेश तक टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है।


पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarriors : थाने को बना लिया रसोई घर, जरूरतमंदों के यहां पुलिस खुद कर रही है होम डिलिवरी

 

प्रदेश के अन्य जिलों में इस प्रकार है कोरोना संक्रमितों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो