प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी है। कोरोना के नए केस पिछले 24 घंटों में 668 आए हैं, जबकि 1124 लोग ठीक होकर अपने गंतव्य की ओर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5170 है। पुलिस के जवानों की संख्या भी लगातार कम हो रही है, पिछले 24 घंटों में सिर्फ एक पुलिस का जवान कोरोना संक्रमित हुआ, जबकि कुल पुलिस के जवानों की एक्टिव संख्या 53 ही बची है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.98% और रिकवरी रेट 97.50% है। प्रदेश में कल कोरोना के 68,417 टेस्ट किए गए। निरंतर कोरोना की सेंपलिंग और जांच का कार्य जारी है।
मध्यप्रदेश में हटी सारी पाबंदियां
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू सहित अन्य लगाई गई सारी बंदिशों को समाप्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोराना समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। शिवराज सिंह ने होली व रंगपंचमी के त्यौहार के मद्देनजर संक्रमण का ध्यान रखने की अपील की है। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रहेगा।
पहले भी हटा था कर्फ्यू
इससे पहले नवंबर 2021 में भी कोरोना संक्रमण बेहद कम हो गया था और नाईट कर्फ्यू हटा लिया गया था, लेकिन तब करीब पांच हफ्ते बाद ही 23 दिसंबर 2021 से वापस नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा था। तब मध्यप्रदेश सहित देशभर में वापस संक्रमण बढ़ने लगा था, तो सतर्कता के तौर पर वापस नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था। दिसंबर के पूर्व सितंबर 2021 में ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू हटाया गया था।
कोविड केयर सेंटर भी बंद
मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियाँ पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सावधानी और सजगता के साथ होली और रंगपंचमी के त्यौहार मनाएं। कोरोना अनुकूल व्यवहार करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। शिवराज ने ये भी कहा कि कोविड केयर सेंटर बंद किए जाएं। अस्पतालों में कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। अस्पताल में कम से कम एक वार्ड कोरोना के मरीजों के लिए रिक्त रखा जाए। वेंटिलेटर्स के रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था रखें, ताकि जरुरत पड़ेने पर उनका उपयोग किया जा सके। कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन लाइन का मेंटेनेंस करते रहें।