प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने सोमवार को कोरोना के नए संक्रमितों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 847 नए केस आए हैं, जबकि 1,475 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 1.35% और रिकवरी रेट 97.39% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 6,997 हैं। पिछले 24 घंटे में 68,746 टेस्ट हुए हैं।

मिश्र ने कहा कि सेंपलों की संख्या सरकार ने नहीं घटाई है। मंत्रीगण इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। रिकवरी की दर 97.39 फीसदी हो गई है। पुलिस के नए केस चार आए हैं। पुलिस के एक्टिव केस भी तीन अंक से दो अंकों पर आ गए हैं। कल वैक्सीनेशन 12924 वैक्सीनेशन पिछले 24 घंटों में हुआ है। पूरे प्रदेश में 11 करोड़ 20 लाख 31 हजार 862 वैक्सीनेशन हो चुका है।
इधर, प्रदेश में भोपाल शहर में ही तीन अंकों में नए केस आ रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में भोपाल में 214 नए केस आए थे। जबकि दूसरे नंबर पर चल रहा इंदौर में 76 नए केस आए हैं। यह संख्या लगातार तेजी से घटती जा रही है। इधर, प्रदेश के अशोकनगर, बुरहानपुर, भिंड, निवाड़ी जिले कोरोना फ्री हो गए हैं। जबकि सिंगरौली, आगर मालवा और अलीराजपुर में 1-1 केस मिले थे।
