scriptएक माह बाद फिर बढ़ा संक्रमण, 1209 नए मरीज आए, सबसे ज्यादा भोपाल में | madhya pradesh coronavirus update in cold weather | Patrika News

एक माह बाद फिर बढ़ा संक्रमण, 1209 नए मरीज आए, सबसे ज्यादा भोपाल में

locationभोपालPublished: Nov 18, 2020 05:01:51 pm

Submitted by:

Manish Gite

पिछले 24 घंटों में 1209 संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ी, 13 मरीजों की मौत, 918 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

madhya pradesh coronavirus

madhya pradesh coronavirus

भोपाल। ठंड बढ़ने के साथ ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के संक्रमित बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में 1209 नए मरीज आने से एक बार फिर प्रदेश में चिंता बढ़ गई है। अक्टूबर के बाद से मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी और यह आंकड़ा एक हजार से कम ही चल रहा था।

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 1209 नए मरीज आए हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को की बात करें तो 1222 केस सामने आए थे।पिछले माह की 20 तारीख के बाद से मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना संक्रमण का खतरा अब धीरे-धीरे उतार पर आ गया है। लोग भी इससे बेखौफ होने लगे थे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क भी नहीं लगा रहे थे। लेकिन, 24 घंटे में अचानक 1209 संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर प्रदेश में चिंता बढ़ गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति भोपाल में मिले हैं।

 

238 मरीजों के साथ भोपाल अब सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 918 संक्रमित ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर में 194, ग्वालियर में 123 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 13 संक्रमितों की मौत भी हुई है। इंदौर में तीन, जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, विदिशा छतरपुर, कटनी, खरगौन, रतलाम, और खंडवा में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

 

देखें अपडेट

https://youtu.be/C1nltC6OpA4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो