scriptकोरोना के एक टीके से दो जिंदगियां सुरक्षित, नहीं दिखा किसी में भी साइड इफेक्ट | Madhya Pradesh first in corona vaccination | Patrika News

कोरोना के एक टीके से दो जिंदगियां सुरक्षित, नहीं दिखा किसी में भी साइड इफेक्ट

locationभोपालPublished: Oct 11, 2021 10:40:16 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

मप्र गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में भी अव्वल है

Corona vaccination

Corona vaccination

प्रवीण श्रीवास्तव

भोपाल. कोरोना वैक्सीनेशन में मप्र सबसे ज्यादा फस्र्ट डोज लगाकर देश में पहले पायदान पर है, मप्र गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में भी अव्वल है। भोपाल में भी गर्भवती महिलाओं को पहला डोज सफल रहा है। यहां 80 दिन में जेपी और सुल्तानिया अस्पताल के साथ अन्य सेंटर पर करीब 10 हजार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। इनमें बुखार, सिर-दर्द, थकान और हाथ-पैरों में दर्द जैसा साइड इफेक्ट नहीं मिला। पहली डोज के दौरान किए अध्ययन में यह नतीजा सामने आया है। मोबाइल के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश में अब तक ३,01,9३8 गर्भवती महिलाओं को टीके लग चुके हैं।
ऐसे समझें कितना सुरक्षित है टीका

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे बताते हैं कि गर्भावस्था के दौरान सामान्य संक्रमण होने, सेहत में गिरावट आने से गर्भ में पल रहे भ्रूण पर भी असर पड़ सकता है। इस दौरान कोरोना हुआ तो समय से पहले डिलीवरी, कम वजनी बच्चे का जन्म होना, नॉर्मल की बजाय सिजेरियन डिलीवरी सहित बच्चे की भी जान को खतरा हो सकता है।
यह है गाइडलाइन
-काउंसिलिंग के दौरान गर्भवती महिला को कोविड से संबंधित हर तरह की जानकारी देना।
-वैक्सीनेशन सेंटर पर गायनी डॉक्टर की तैनाती करना।
-टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखना।
-15 से 20 दिन बाद उल्टी, हाथ-पैर दर्द या स्किन में दिक्कत पर डॉक्टर से सलाह लेना।
प्रदेश के आंकड़ों पर एक नजर
टोटल डोज 341020
फस्र्ट डोज 301692
सेकेंड डोज 39328

जिले के आंकड़ों पर एक नजर

टोटल डोज 10547
फस्र्ट डोज 8219
सेकेंड डोज 2328


तीन लाख लोगों को दूसरा डोज
तीन लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगवाने तैयार करने और काउंसलिंग के लिए क्या रणनीति रहेगी। इसको लेकर कलेक्टोरेट सभागार कक्ष में सोमवार दोपहर तीन बजे से बैठक आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

जिले में 10 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाया गया। किसी भी महिला में साइड इफेक्ट सामने नहीं आया।
-डॉ. उपेन्द्र दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो