भोपालPublished: Aug 07, 2023 08:05:32 pm
Manish Gite
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सहमति के फेर में परेशान हो रहे बुजुर्ग कर्मचारी, 4.80 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत पर अफसरों का पेंच भारी
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के चार लाख 80 हजार पेंशनर्स की महंगाई राहत पांच फीसदी बढ़ाने वाली है। इसके बाद पेंशनर्स की महंगाई राहत 38 फीसदी हो जाएगी। अगले माह से इसका लाभ दिया जाएगा। ताजा अपडेट यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद यह प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार करके अनुमोदन के लिए सीएम हाउस भेज दिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस लिहाज से पेंशनर्स की महंगाई राहत काफी पीछे चल रही है।