scriptमध्यप्रदेश सरकार ने उद्योगों को दिल खोलकर दी छूट | Madhya Pradesh government gave exemption to industries openly | Patrika News

मध्यप्रदेश सरकार ने उद्योगों को दिल खोलकर दी छूट

locationभोपालPublished: Oct 15, 2019 05:50:34 pm

Submitted by:

anil chaudhary

– मैग्नीफिसेंट एमपी के पहले सौगातों की बौछार

Magnificent MP : निवेशकों को दिखाएंगे इंदौर की ‘दिवाली’, दुल्हन की तरह सजेगा शहर

Magnificent MP : निवेशकों को दिखाएंगे इंदौर की ‘दिवाली’, दुल्हन की तरह सजेगा शहर

भोपाल. कमलनाथ सरकार ने मैग्नीफिसेंट एमपी के पहले सात उद्योगों को कस्टमाइज्ड पैकेज के जरिए बंपर छूट दी है। इनमें पहले से संचालित उद्योग से लेकर नए निवेश तक शामिल हैं। वहीं, 20 से 40 फीसदी की निवेश सहायता, सात साल के लिए बिजली में अतिरिक्त शुल्क माफ करने से लेकर बिजली के बकाया में भी छूट देना शामिल है। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी और पंजीयन शुल्क भी माफ कर दिया है। इसमें पहले से प्रदेश में काम कर रहे प्रोक्टर एंड गेम्बल समूह से लेकर पहली बार एंट्री कर रहे रॉलसन टायर तक को सौगातों से नवाजा गया है।

– मेपेक्स फॉर्मा केयर प्राइवेट लिमिटेड (175 करोड़ रुपए का निवेश हेल्थ केयर प्रोडक्ट सेंटर)।
निवेश पर 40 फीसदी सहायता। सात साल के लिए विद्युत शुल्क में छूट पांच साल तक पांच रुपए यूनिट बिजली। बिजली की बकाया राशि भी सरकार भरेगी। स्टाम्प ड्यूटी व पंजीयन शुल्क माफ। सरकार एलाइंड कोर्स में मप्र मूल के प्रशिक्षणार्थी की व्यवस्था करेगी।

 

– प्रोक्टर एंड गेम्बल होम प्रोडेक्ट्स (500 करोड़ निवेश-बेबी डायपर व सेनेटरी नेपकिन)
निवेश पर 40 फीसदी या अधिकतम 200 करोड़ सहायता। सात साल तक अतिरिक्त विद्युत भार पर छूट। उत्पादन प्रारंभ होने से पांच साल तक पांच रुपए प्रति यूनिट स्थिर दर। बकाया भी सरकार भरेगी।

– एचईजी मंडीदीप (1200 करोड़ निवेश विस्तार)
निवेश पर 20 फीसदी या अधिकतम 200 करोड़ रुपए की सहायता। सात साल तक अतिरिक्त विद्युत भार पर छूट। उत्पादन शुरू होने से पांच साल तक पांच रुपए प्रति यूनिट स्थिर दर। बकाया भी सरकार भरेगी।

– स्प्रिंगवे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (1400 करोड़ रुपए निवेश सीमेंट प्लांट-हटा-दमोह)
निवेश पर 20 फीसदी या अधिकतम 200 करोड़ सहायता। मप्र के ही ट्रक उपयोग करने की शर्त पर। विद्युत शुल्क पर 10 साल की छूट। उत्पादन प्रारंभ होने से पांच साल तक पांच रुपए प्रति यूनिट स्थिर दर। बकाया भी सरकार भरेगी।

– सतगुरु सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड (425.40 करोड़ निवेश धार में)
स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क सरकार देगी। अतिरिक्त विद्युत शुल्क दस साल के लिए माफ। पांच रुपए प्रति यूनिट की स्थिर दर से पांच साल तक बिजली उत्पादन शुरू होने से।

– रॉलसन कंपनी ( टायर प्लांट के लिए 1788 करोड़ का निवेश)
पीथमपुर इंड्रस्टीयल पार्क में 100 एकड़ जमीन 25 फीसदी दर पर। राशि चार किस्तों में ली जाएगी। निवेश पर 40 फीसदी अनुदान, दस साल के लिए विद्युत शुल्क माफ। स्टाम्प ड्यूटी व पंजीयन शुल्क माफ।

– जयदीप इस्पात कंपनी (225 करोड़ के निवेश-वायर रॉड निर्माण प्लांट )
बिजली दर में रियायत, उद्योग नीति 2018 के तहत छूट। उद्योग नीति 2018 के तहत अन्य छूट को मान्य किया।

ट्रेंडिंग वीडियो