scriptराज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत में मामूली-सा सुधार, बड़े डाक्टरों से भी ली जा रही सलाह | Madhya Pradesh Governor lalji tandon health updates 19 june 2020 | Patrika News

राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत में मामूली-सा सुधार, बड़े डाक्टरों से भी ली जा रही सलाह

locationभोपालPublished: Jun 19, 2020 06:22:41 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में मामूली सुधार, लेकिन वेटिंलेटर पर अब भी मौजूद…।

lalji.jpg

 

भोपाल/लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में मामूली सा सुधार हुआ है, हालांकि वे अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए अन्य अस्पतालों के बड़े डाक्टरों की भी सलाह ली जा रही है।

 

लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डा. राकेश कपूर के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में बहुत मामली-सा सुधार है, लेकिन उन्हें अब भी वेटिलेंटर लगा हुआ है। उनकी हालत नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

 

बताया गया है कि राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य को लेकर संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर आरके धीमान के अलावा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से विचार-विमर्श भी किया गया है। उनका भी ओपिनियन भी लिया गया है। उनकी सलाह पर भी अमल किया जा रहा है। गौरतलब है कि 85 वर्षीय लालजी टंडन को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत पर गत 11 जून की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो