प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (health minister prabhuram choudhary) ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है। गौरतलब है कि प्रभुराम चौधरी कोरोना की पहली लहर में 23 अगस्त 2020 में भी संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद चौधरी को वैक्सीन के दोनों डोज भी लग चुके हैं।

मैंने अपना #covid19 टेस्ट कराया, जिसमें मैं, कोविड पॉजिटिव आया हूं। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। मुझे कोविड 19 के सामान्य लक्षण है।
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) February 17, 2022
सीएम भी कोरोना संक्रमित
इससे पहले 15 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पाजिटिव हो गए थे। उन्होंने ट्वीट के जरिए सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें सामान्य लक्षण हैं और वे अपने घर से ही वर्चुअल कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले मंत्रियों और अधिकारियों को भी टेस्ट कराने की अपील की थी।
शाम तक मिले 1328 केस
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना अपडेट जारी कर कहा है कि गुरुवार को प्रदेश में 1328 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 2789 संक्रमित ठीक हो गए हैं। पाजीटिविटी रेट 1.8 प्रतिशत है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब 11,535 हो गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को 78,978 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक कुल टीकाकरण 11,27,40,817 हो गया है। आंकड़ों की माने तो लगातार तीसरी लहर का कहर कम होता जा रहा है। संक्रमण दर गिर रही है। प्रदेश में भोपाल और इंदौर ही ऐसे शहर हैं, जहां 100 से अधिक नए संक्रमण आ रहे हैं, जबकि बाकी जिलों में संक्रमण 100 से नीचे हैं। जबकि कई जिले तो कोरोना फ्री होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
CM शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन वर्चुअल कार्यक्रम करेंगे
एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, शिवराज कैबिनेट के 7 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री की लोगों से अपील, थोड़े भी दिखें लक्षण तो तुरंत जाएं फीवर क्लीनिक