scriptMadhya Pradesh largest Rani Durgavati Tiger Reserve embroiled in election profit and loss will be made by combining two sanctuaries | चुनावी नफे-नुकसान में उलझा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, दो अभ्यारण्य मिलाकर बनेगा | Patrika News

चुनावी नफे-नुकसान में उलझा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, दो अभ्यारण्य मिलाकर बनेगा

locationभोपालPublished: Aug 14, 2023 08:20:12 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

नौरादेही और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर बनाया जाना है रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन में की जा रही देरी। चुनावी नफा-नुकसान बन रही लेटलतीफी का कारण।

Tiger state
चुनावी नफे-नुकसान में उलझा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, दो अभ्यारण्य मिलाकर बनेगा

नौरादेही अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से करीब दो माह पहले अनुमति मिल चुकी है। नौरादेही और रानी दुर्गावती अभयारण्य को मिलाकर वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर नया टाइगर रिजर्व बनाया जाना है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले सरकार वोटर्स को नाराज नहीं करना चाहती, इसलिए इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.