scriptमध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल, कीमत 120 के पार | madhya pradesh petrol price hike | Patrika News

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल, कीमत 120 के पार

locationभोपालPublished: Oct 23, 2021 05:47:21 pm

Submitted by:

Manish Gite

petrol price hike- पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण आने वाले दिनों में और बढ़ेगी महंगाई…।

petrol.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एक माह के भीतर ही 18वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। आलम यह है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया है। जबकि सादा पेट्रोल 118 रुपए के पार पहुंच गया है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को पेट्रोल का भाव 115.90 रुपए प्रति लीटर रहा। जबकि भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 119.54 तक पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक डीजल के दाम बढ़ने पर 10 फीसदी तक भाड़ा बढ़ सकता है।

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक पेट्रोल के दाम बालाघाट में रहे। यहां शनिवार को 118.83 रुपए भाव रहा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे इस जिले में पेट्रोल की दरों ने नया रिकार्ड बनाया है। सीमावर्ती इलाकों के रहने वाले लोग अक्सर पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमत होने के कारण पड़ोसी जिले या पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल भरवाने जाते हैं। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 115 के पार पहुंच गया है। जिनमें 7 शहरों में सबसे ज्यादा भाव है। यहां प्रीमियम पेट्रोल के दाम 120 से अधिक हैं।

 

कहां कितना भाव

बालाघाट118.83
अनूपपुर118.71
रीवा118.97
सिवनी118.35
शहडोल118.59
श्योपुर

118.05
बड़वानी

118.04
सतना

118.17
छिंदवाड़ा

117.77
शिवपुरी117.82
छतरपुर117.24
एसएमएस जाने पेट्रोल-डीजल के भाव

अपने मोबाइल के एसएमएस में जाकर RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। इस पर इंडियन ऑयल के ग्राहकों को ताजा भाव दिख जाएंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x84zsi2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो