scriptMadhya Pradesh's investment gets wings through air connectivity | एयर कनेक्टिविटी से मध्यप्रदेश के निवेश को पंख | Patrika News

एयर कनेक्टिविटी से मध्यप्रदेश के निवेश को पंख

locationभोपालPublished: Jan 08, 2023 07:01:40 pm

- यूके से 200 प्रवासियों को इंदौर लेकर पहुंचे फ्रेड्स ऑफ एमपी- यूके चैप्टर के फाउंडर रोहित दीक्षित

- रोहित बोले- यूके में चरम पर था प्रवासी सम्मेलन को लेकर उत्साह क्योंकि वहां के डिप्टी मेयर इंदौर के

gaurav.jpg

भोपाल। भोपाल में जन्में रोहित दीक्षित यूके से 75 मध्यप्रदेश के प्रवासी और कुल 200 लोगों को लेकर इंदौर पहुंचे हैं। पत्रिका से बातचीत में फ्रेड्स ऑफ एमपी- यूके चैप्टर के फाउंडर रोहित दीक्षित ने कहा कि लगातार 6 बार से स्वच्छता में इंदौर का सिरमौर बने रहना हमारे यूके में भी चर्चा का विषय रहता है और हमें इसपर गर्व महसूस होता है। ये पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ा अवसर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.