भोपाल

माफिया किसी भी विभाग से संबंधित हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा : कमिश्नर

संभागायुक्त ने बैठक में अफसरों से कहा

भोपालDec 14, 2019 / 08:57 am

Pushpam Kumar

माफिया किसी भी विभाग से संबंधित हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा : कमिश्नर

भोपाल. माफिया पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक्शन के बाद राजधानी के अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बैठक कर साफ कहा कि माफिया किसी विभाग में हो, उसे छोड़ा नहीं जाए। सभी को जानकारी है, कौन-कौन से विभाग में माफिया है और कहां गड़बड़ी कर रहा है। वर्षों से सक्रिय माफिया के खिलाफ अब सिर्फ कार्रवाई दिखनी चाहिए।

बैठक के बाद सरकारी जमीन पर कब्जे, रजिस्ट्री में स्टाम्प की हेराफेरी, खनिज गौड व रॉयल्टी की चोरी, तहसीलों में सक्रिय बड़े-बड़े गिरोह, सहकारिता विभाग में प्लॉट आवंटन में घपले, शराब माफिया अब राडार पर आ गए हैं। संभागायुक्त ने कहा कि सीएम की मंशानुरूप संभाग को माफिया मुक्त करना है। बैठक में एडीजी/आईजी आदर्श कटियार, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली, खनिज विभाग के अधिकारी, जिला पंजीयक, परिवहन और राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

सभी के पास जानकारी है कौन है माफिया : बैठक में माफिया की सूची पर चर्चा हुई तो संभागायुक्त ने कहा कि सभी को पता है, कौन कहां क्या कर रहा है। अगर कोई रह गया है तो उसका नाम भी सूची में शामिल कर कार्रवाई की जाए। सूची में कई बड़े माफियाओं के नाम हैं।

बैठक कर सभी विभागों को उनके यहां सक्रिय माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जमीन के कब्जों से लेकर खनिज की चोरी हो। सभी विभागों को जल्द एक्शन के लिए कहा है।
कल्पना श्रीवास्तव, संभागायुक्त

हर तरह के अवैध धंधे करने वाले माफियाओं को चिन्हित करने के लिए मीटिंग हुई है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इसके बाद सिलसिलेवार कार्रवाई चलेगी।
आदर्श कटियार, एडीजी/आईजी
हमनें विभागों से कम्पायल सूची मांगी है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेंगे। इसमें किसी विभाग के माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा। – तरुण पिथोड़े, कलेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.