भोपाल

मैग्नीफिशेंट एमपी : अपने विशेष विमान से आएंगे कमलनाथ

सांसद पुत्र नकुलनाथ भी होंगे साथ
 

भोपालOct 17, 2019 / 09:52 am

जीतेन्द्र चौरसिया

भोपाल। सीएम कमलनाथ और उनके पुत्र व सांसद नकुल नाथ एक साथ गुरुवार को दिल्ली से अपने विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे। वहीं उद्योगपति एन बिरला और वाय गोयनका चार अन्य उद्योगपतियों के साथ कोलकाता से इंदौर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। अनेक उद्योगपति गुरुवार शाम तक इंदौर पहुंचेंगे। इनके अलावा संजीव बजाज, राजन नवानी, सुधीर मेहता, राहुल नायर और अन्य 18 अक्टूबर को एक साथ पूणे से इंदौर आएंगे। उद्योगपति केएम बिरला, केएन वेंकेटचलम और भाग सिंह 18 अक्टूबर को मुंबई से इंदौर आएंगे।


8 सत्र में होगा समारोह-

इंदौर में 18 अक्टूबर को होने वाले मैग्नीफिसेंट एमपी के मुख्य समारोह में दो भागों में कार्यक्रम होगा। पहले हॉफ में मुख्यमंत्री कमलनाथ और निवेशकों का मुख्य समारोह होगा। दूसरे हॉफ में आठ सत्र होंगे, जिनमें चार-चार सत्र एक साथ संचालित किए जाएंगे। आठ सत्रों को आठ विशेष सेक्टर पर फोकस किया गया है।


समिट से एक दिन पहले प्रदर्शनी का होगा शुभारंभ-

मुख्यमंत्री कमलनाथ समिट से एक दिन पहले 17 अक्टूबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीआईआई की प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इसके बाद वे पीथमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें। दूसरे दिन 18 अक्टूबर को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्निफिसेंट एमपी के कार्यक्रम होगा। इस दिन 8 विशेष सत्र होंगे। सत्र दो भागों में दोपहर 2.30 बजे 3.30 बजे तक तथा शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद समापन कार्यक्रम होगा। शाम को अतिथियों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.