भोपाल

राजधानी में 65त्न को लगी दोनों डोज, 24 को महा वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर

285 सेंटरों पर लगी 9800 लोगों को वैक्सीन

भोपालNov 23, 2021 / 12:42 pm

Pushpam Kumar

राजधानी में 65त्न को लगी दोनों डोज, 24 को महा वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर

भोपाल. कोरोना की दोनों डोज को लेकर अब लगातार प्रशासनिक अधिकारी बैठकें कर रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कलेक्टोरेट में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 24 नवंबर को होने वाले महावैक्सीनेशन अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।
सोमवार को शहर के 285 सेंटरों पर नौ हजार आठ सौ लोगों को टीका लगा है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार, मोहल्ले और रिश्तेदारों से चर्चा कर दोनों डोज लगवाने के लिए कहें। अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछे कि उन्होंने दोनों डोज लगवाए हैं या नहीं।
पूछें दोनों डोज लगे या नहीं
कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के यहां हाल ही में मेहमान आने वाले हैं या आ रहे हैं। ऐसे परिवार अतिथियों को एक बार फोन पर दोनों डोज को लेकर चर्चा अवश्य कर लें। अगर किसी को दोनों डोज पूरे नहीं लगे हैं तो उनको टीका लगवाने के लिए कहें, ताकि उनके साथ अन्य लोग भी सुरक्षित रहें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.