करनी सिंह शूटिंग रेंज में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में महिमा विश्वकर्मा ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के आधार पर महिमा का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी हो गया है। विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हर दो साल में किया जाता है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन इस बार चीन के चेंग्डू में किया जाना है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 26 जून 2020 से प्रारंभ होंगे और 7 जुलाई 2022 तक चलेंगे।
एमपी के अन्य प्लेयर्स ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाइ किया है। हर्षित बीजंवा ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर रायफल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन किया। बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित ने मेरठ में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर पोजिशन रायफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता, खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाइ किया है। इसके साथ ही इसी प्रतियोगिता में हर्षित ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में भी अंतिम आठ खिलाड़ियों में स्थान बनाया.
मानव रचना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 50 मीटर पोजीशन रायफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर हर्षित ने खेलो इंडिया गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाइ किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ी, खेल जगत के साथ ही शिक्षा विदों ने भी शुभकामनाएं दीं हैं।