अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, ईरानी डेरा के पास बनी दुकानें जमींदोज
रेलवे स्टेशन के पास कर रखा था अवैध कब्जा, पुलिस, प्रशासन और निगम की संयुक्त कार्रवाई

भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रही एंटी माफिया अभियान के तहत राजधानी भोपाल में बडज़ी कार्रवाई की गई। शनिवार सुबह पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्टेशन के पास 12 हजार फीट के कब्जे को खाली कराया। यह कब्जा वर्षों से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ किया गया था। इस इलाके में ईरानी डेरे का अतिक्रमण बताया जा रहा था। सरकार के निर्देश मिलने के बाद इस कब्जे को हटाने की योजना के तहत आज सुबह कार्रवाई की गई।

ईरानी डेरे का चलता है रसूख
प्रदेश की राजधानी में भोपाल स्टेशन के पास ईरानी डेरे का रसूख चलता है। इसीलिये सरकार किसी भी प्रार्टी की रही हो पर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा सके हैं। कुछ दिन पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई गयी थी, लेकिन फिर कार्रवाई ठेडे बस्ते में चली गई। अब कई सालों बाद कार्रवाई हो रही है। ईरानी डेरे का रौब कुछ दिन पहले भी देखने को मिला था जब अमन कॉलोनी में पुलिस को कार्रवाई करने से रोका और हमला कर दिया। पुलिस 420 के आरोपियों को पकड़ने गई थी। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि अब सरकार कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज