scriptलोकसभा चुनाव 2019 :रहवासी बोले-आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करें दल | Make the issue of development, security issue of the country | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019 :रहवासी बोले-आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करें दल

locationभोपालPublished: Mar 18, 2019 02:16:24 pm

Submitted by:

Amit Mishra

देश के विकास, सुरक्षा को बनाएं मुद्दा, अरेरा कॉलोनी ई-2 के रहवासी बोले-आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करें दल…

news

लोकसभा चुनाव 2019 :रहवासी बोले-आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करें दल

भोपाल। राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति न करें। देश सबसे आगे है, इसलिए देश के विकास, इसकी सुरक्षा बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाना चाहिए। अभी जो दल एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे देश का भला नहीं होगा।
अरेरा कॉलोनी ई-2 में आयोजित पत्रिका के टॉक शो में लोगों ने कुछ इसी अंदाज में अपनी बात रखी। यहां स्पष्ट किया है कि देश के हर नागरिक और नेता को हमारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ खड़े होने की जरूरत है।

रहवासी बोले…

देश को गौरव प्राप्त हो ऐसे काम करने वाली ही सरकार हो। लोगों के जुबान पर वंदेमातरत हो न कि पाकिस्तान का नारा हो। यही बढ़ा मुद्दा है।
– शेखर व्यास, रहवासी

राजनीतिक दलों को इस समय अनुशासन की बेहद जरूरत है। चुनाव आयोग को इनके अनर्गल आरोपों वाले भाषण रूकवाकर देश के विकास की बातें कहने के निर्देश देना चाहिए। देश सबसे पहले है।
– डॉ. शेखर मोहाबे, डॉक्टर