खास बात ये रही कि, पुलिस की नजरों से बचकर रितेश किसी तरह अपने बड़े बेटे को लेकर भोपाल आ गया और बुधवार की दोपहर को शहर के टीटी नगर इलाके में स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। मौके पर पहुंचे टीटी नगर एसीपी उमेश तिवारी ने परिवार के मुखिया को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शासन प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से अभद्र भाषा वार्तालाप करने लगा।
यह भी पढ़ें- फसल पर डांस करते हुए किसान का वीडियो वायरल, बोला- खुशी में नहीं विरोध में नाच रहा हूं, जानिए वजह
समझाने का प्रयास कर रहे हैं
मामले को लेकर टीटी नगर एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि, रितेश गोस्वामी का परिवार रेहटी में दो दिन से पानी की टंकी पर दो दिन से चढ़ा हुआ था। उसके बाद रितेश भोपाल आया और पानी की टंकी पर चढ़ गया है। उसके साथ उसका बेटा अभिनव भी है। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंच गया है। उसे उतारने के बाद एक बार फिर समझाइश देकर छोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब : इस राज्य में मरने और रिटायर होने के बाद भी पुलिस अफसरों का हो जाता है तबादला, जानिए कैसे
दूसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले सलीम पठान, देखें वीडियो