दिवाली पर कई प्रमुख रास्ते बंद, घर से निकलने के पहले कर लें चेक
भोपालPublished: Oct 24, 2022 08:51:46 am
त्योहार पर ट्रैफिक डायवर्जन, भीड़ भाड़ नियंत्रित करने के लिए बदले रहेंगे रास्ते


त्योहार पर ट्रैफिक डायवर्जन
भोपाल. दिवाली पर शहर के कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए हैं. भीड़ भाड़ नियंत्रित करने के मद्देनजर पुलिस ने शहर के 5 बड़े बाजारों का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया है। पुराने शहर के भीतरी बाजारों में ज्यादा भीड़ बढऩे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक- बाजारों में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा भीड़ है। पुराने शहर के भीतरी बाजारों में ज्यादा भीड़ बढऩे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। धनतेरस पर चौक सराफा और लखेरापुरा की ओर गाडिय़ां नहीं जाने दी जा रही हैं। रविवार और सोमवार को भी टू.व्हीलर की एंट्री रोकी जा सकती है। इसलिए लोग सुरक्षित स्थान पर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं।