इस घटना के बाद कई लोग इस बीमारी के बारे में भी बात कर रहे हैं। एलोपीशिया से राजधानी में भी कई लोग पीड़ित हैं। इनमें से कुछ लोग जहां अपने बाल पूरी तरह खो चुके हैं वहीं कई मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।
डॉक्टर्स और एक्सपर्ट बताते हैं कि यह रहष्यमयी बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित लोग पूरी तरह स्वस्थ दिखते हैं. उनमें बीमारी का कोई लक्षण नज़र नहीं आता लेकिन उनके सिर के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। एलोपीशिया एरियाटा दरअसल एक तरह की ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली सीधा बालों की जड़ों पर हमला करती है। इस वजह से सिर के बाल छोटे-छोटे गोल घेरों के क्षेत्र में झड़ने लगते हैं। कई मामलों में बाल बहुत तेज़ी से झड़ते हैं।
क्या और कैसे होता है रोग
— तीन तरह की होती है एलोपीशिया एरियाटा।
— पहले प्रकार पैची में सिर के बाल सिक्के के आकार के पैच के रूप में झड़ना शुरू होते हैं।
— दूसरे प्रकार टोटालिस में सिर के बाल पूरे झड़ जाते हैं।
— एक्सपर्ट बताते हैं कि जेडा स्मिथ को टोटालिस ही है।
— तीसरा प्रकार यूनिवर्सालिस अत्यंत दुर्लभ माना जाता है।
— इसमें सिर के साथ शरीर के बाकी हिस्सों के बाल भी पूरी तरह से झड़ जाते हैं।
— तीन तरह की होती है एलोपीशिया एरियाटा।
— पहले प्रकार पैची में सिर के बाल सिक्के के आकार के पैच के रूप में झड़ना शुरू होते हैं।
— दूसरे प्रकार टोटालिस में सिर के बाल पूरे झड़ जाते हैं।
— एक्सपर्ट बताते हैं कि जेडा स्मिथ को टोटालिस ही है।
— तीसरा प्रकार यूनिवर्सालिस अत्यंत दुर्लभ माना जाता है।
— इसमें सिर के साथ शरीर के बाकी हिस्सों के बाल भी पूरी तरह से झड़ जाते हैं।
क्यों होती है एलोपीशिया एरियाटा बीमारी
— शोधकर्ताओं के अनुसार आनुवंशिक कारणों से ये बीमारी होती है
— पर्यावरणीय यानि गैर-आनुवंशिक वजह से भी ऐसा हो सकता है
— शोधकर्ताओं के अनुसार आनुवंशिक कारणों से ये बीमारी होती है
— पर्यावरणीय यानि गैर-आनुवंशिक वजह से भी ऐसा हो सकता है