भोपालPublished: Sep 27, 2022 11:43:14 am
Ashtha Awasthi
बचत योजनाओं से लेकर बैंकिंग तक के 5 नियम पांच दिन में बदलेंगे
भोपाल। सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। वहीं आने वाले एक अक्टूबर से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। एक तरफ कार्ड टोकनाइजेशन का नियम लागू होने वाला है, इससे क्रेडिट-और डेबिट कार्ड के खरीदारी के नियम बदल जाएंगे। वहीं इनकम टैक्सपेयर अटल पेंशन स्कीम में निवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा एनपीएस के ई-नॉमिनेशन के नियमों में भी बदलाव होगा। सरकार छोटी बचत योजनाओं में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न में भी संशोधन कर सकती है। इसी तरह कई और बदलाव एक अक्टूबर से होने हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।