scriptअब बस में सफर करने के लिए माननी होंगी कई बातें, संक्रमण से बचाव के रहेंगे ये इंतजाम | Many things have to be accepted to travel on low floor buses | Patrika News

अब बस में सफर करने के लिए माननी होंगी कई बातें, संक्रमण से बचाव के रहेंगे ये इंतजाम

locationभोपालPublished: Sep 03, 2020 12:36:59 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

एक बार फिर शुरु हुआ बसों में सफर….

44dc5a121852e802e20dbe9b5f491de1ab3bc82e9e6a03dbd76ba914fad975d1.jpg

low floor buses

भोपाल। मार्च के महीने में शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यात्रियों के लिए लो-फ्लोर बसें बंद पड़ी हैं, लेकिन 3 सितंबर से एक बार फिर लो- फ्लोर बसें शुरु हो गई है। इस बार भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) राजधानी के लोगों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत अब यात्री सिर्फ ढाई रुपए में ही इन बसों में सफर कर सकेंगे। इस ऑफर का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो एक दिन में चार ट्रिप लगाएंगे। वहीं यात्रियों को सफर करने के लिए कुछ बातों को भी मानना पड़ेगा।

 

bus_1.jpg

सुबह सात से शाम सात तक चलेंगी बसें

बसों का संचालन सुबह सात से शाम सात बजे तक ही होगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की टाइमिंग और संख्या में इजाफा किया जाएगा। बता दें कि अभी यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि लो-फ्लोर बस से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ गिने रूट के अलावा दूसरे रूट की बसें नहीं मिलेंगी। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है।

102-1464061344_835x547.jpg

यात्रियों को माननी होंगी ये बातें

– जहां तक कोशिश होगी कि अधिकतम भुगतान कैशलेश ही किया जाएगा।
– किसी भी यात्री को बिना मास्क बस में प्रवेश की नहीं होगी अनुमति।
– बस स्टॉप पर खड़े रहने के दौरान यात्रियों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को करना होगा।

ड्राइवर और कंडक्टर के लिए

– बस में ड्राइवर और कंडक्टर भी पूरी समय मास्क पहनेंगे ।
– हर बस को रोज नियमानुसार डिपो में सेनेटाइज करना होगा।
– ड्राइवर और कंडक्टर दोनों रूट के एंड पॉइंट पर अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे।

जानिए किन रुट पर चलेगी बसें

मार्ग एसआर-1 – बैरागढ़ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया न्यू मार्केट तक 06 बसें
मार्ग एसआर-1ए – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल, सीहोर, नाका वाया वल्लभ भवन होते हुए ( 3 बसें)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो