scriptगुर्जर आंदोलन: कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई डायवर्ट रूट से चलेंगी | many trains cancel due to gurjjar aandolan | Patrika News

गुर्जर आंदोलन: कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई डायवर्ट रूट से चलेंगी

locationभोपालPublished: Feb 10, 2019 01:33:59 am

Submitted by:

dinesh Binole

रेल मंडल के सवाई माधोपुर और बयाना स्टेशन के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण कुछ टे्रनें निरस्त तो कई डायवर्ट की गई हैं

gurjar andolan

bhopal raiway station

भोपाल. कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर और बयाना स्टेशन के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण कुछ टे्रनें निरस्त तो कई डायवर्ट की गई हैं। बिलासपुर डिवीजन में मेन्टेनेंस कार्य होने से 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स 10 से 4 मार्च तक, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. 11 फरवरी से पांच मार्च तक नहीं चलेगी। इसी तरह 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 11 फरवरी से पांच मार्च तक एवं 18234 इंदौर-बिलासपुर 10 फरवरी से चार मार्च तक निरस्त की गई है।
राज्यरानी कटनी तक
प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी के स्नान के लिए रेलवे ने 10 और 11 फरवरी तक 51885 बीना-दमोह पैसेंजर एवं 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स. को कटनी मुरवाड़ा स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
कई ट्रेनें आंशिक निरस्त: 10 फरवरी को शाहाद स्टेशन पर ब्लॉक लिया है। 11094 महानगरी एक्स. दादर में आंशिक निरस्त रहेगी। 11071 कामायनी एक्सप्रेस को देरी से चलाया जाएगा।
बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये गाडिय़ां

12494 निजामुद्दीन-पुणे एक्स: मथुरा-आगरा कैंट-झांसी-झांसी-भोपाल-इटारसी-खंडवा, 12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्स: मथुरा-आगरा कैंट-झांसी-झांसी-भोपाल-इटारसी-खंडवा, 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्स: नागदा हिरदारामनगर-बीना-आगरा कैंट-मथुरा, 12903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस: नागदा-हिरदाराम नगर-बीना-आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन, 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्स: नागदा-मक्सी-ग्वालियर—आगरा कैंट, 22659 कोचीवेली-देहरादून एक्स: पनवेल-कल्याण-नासिक रोड-भुसावल-भोपाल, 12472 श्रीवैष्णोदेवीमाता एक्स: कटरा-बांद्रा टर्मिनस- आगरा कैंट-झांसी-बीना-हिरदाराम नगर, 22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल-दुरंतो एक्स: आगरा कैंट-बीना-हिरदाराम नगर, 22970 वाराणसी ओखा एक्स.—ग्वालियर-मक्सी उज्जैन, 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल: रेवाड़ी-जयपुर, 12432 निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम एक्स: झांसी-बीना-हिरदाराम नगर, 12484 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम: हिसार-चंदेरिया-रतलाम, 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्स: झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा, 12954 निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल: झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा, 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस: झांसी-बीना-हिरदारामनगर-नागदा, 0908 श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा-उघना एक्स: झांसी-बीना-हिरदाराम नगर-नागदा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या और नाम स्टेशन से छूटने की तिथि
29020 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस 09 फरवरी
12953 मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन एक्स. 09 फरवरी
19022 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्स. 09 फरवरी
12910 निजामुद्दीन-ब्रांद्रा टर्मिनस एक्स. 10 फरवरी
12954 निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल एक्स. 10 फरवरी
19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्स. 11 फरवरी
19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर एक्स. 12 फरवरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो