scriptMany trains halt in Maihar for Maa Sharda Darshan in Navratri | नवरात्र में मां शारदा के दर्शन करने जाना हुआ आसान, मैहर में हॉल्ट लेकर चलेंगी कई ट्रेनें | Patrika News

नवरात्र में मां शारदा के दर्शन करने जाना हुआ आसान, मैहर में हॉल्ट लेकर चलेंगी कई ट्रेनें

locationभोपालPublished: Mar 22, 2023 01:20:10 pm

Submitted by:

deepak deewan

रेलवे ने नवरात्र के चलते लिया निर्णय, मैहर में हॉल्ट लेकर चलेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें

shardamata22m.png
रेलवे ने नवरात्र के चलते लिया निर्णय

भोपाल. नवरात्र प्रारंभ हो गए हैं और इसी के साथ देश-प्रदेश में माता के दर्शन और पूजन का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। नवरात्र पर प्रदेश के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। एमपी के सभी प्रमुख देवी मंदिर सलकनपुर देवी धाम, मैहर के शारदा देवी धाम में सुबह से ही हजारों भक्तों की कतार लग गई। मैहर के शारदा देवी धाम में भक्तों की सर्वाधिक भीड़ लगी है। यहां आनेवाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भी उचित निर्णय लेते हुए लंबी दूरी की कई ट्रेनें मैहर में रोकने की बात कही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.