04 एवं 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस तथा 07 एवं 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर जाएंगी।
वेटिंग क्लीयर करने अतिरिक्त कोच लगे
गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 14116/14115 प्रयागराज जंक्शन-डॉ.अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
यहां मिली राहत
वहीं दूसरी ओर रेलवे ने आम आदमी को राहत प्रदान की है, जिसके तहत भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से शुरू होने वाली 36 यात्री ट्रेनों में सामान्य श्रेणी की टिकट बिना रिजर्वेशन के मिलने लगे हैं। कोटा एवं रतलाम रेल मंडलों से होकर चलने वाले वाली 40 ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है। बाकी की ट्रेनों में एक जुलाई तक इस श्रेणी के टिकट मिलने लगेंगे।
कोरोना महामारी के दौर में सामान्य श्रेणी के टिकट को रिजर्वेशन व्यवस्था के तहत बेचा जा रहा था। यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई थी। संक्रमण के नियंत्रण में आने के बाद रेलवे ने 29 जून से सभी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के इस श्रेणी के टिकट देने की शुरुआत कर दी है।
ऐसे में जिन यात्रियों को अब तक बिना रिजर्वेशन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी था, उन्हें अब बिना रिजर्वेशन ही यात्रा करने की सुविधा मिलने लगी है, क्योंकि रेलवे ने सभी ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरूआत कर दी है, इसका फायदा उन लोगों को सबसे अधिक मिलेगा, जो डेली अप डाउन करते हैं और जनरल टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें हर दिन रिजर्वेशन वाली टिकट खरीदनी पड़ती थी।