इन सेवाओं पर पड़ेगी असर
-बैंकों में छुट्टी रहेगी। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
-एमपी नगर जोन वन स्थित यूआईडीएआई का बड़ा आधार सेवा केंद्र बंद रहेगा।
-सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
-हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी, सराफा म लखेरापुरा महित कुछ अन्य बाजार बजे तक बंद रहेंगे।
इन सेवाओं पर असर नहीं
- सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम
-न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि बाजार रोज की तरह खुला रहेगा।
-सभी पोस्ट ऑफिस खुले रहेंगे।
-केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति महासचिव यशवंत पुरोहित के मुताबिक आयकर दफ्तरों में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जरूरी कामकाज होंगे।
-न्यू मार्केट में कई व्यापारियों ने दुकानों पर पोस्टर लगाए हैं। इन पर लिखा है- पहले मतदान फिर
-प्रतिष्ठान व्यापारी महासंघ के मुताबिक व्यापारी पहले मतदान करेंगे, उसके बाद ही अपनी दुकान खोलेंगे।
बता दें कि प्रदेश के 11 शहरों में बुधवार को महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान शुरू हो गया है, मतदाता यहां एक साथ दो वोट डालेंगे, एक वोट महापौर के लिए तो दूसरा पार्षद प्रत्याशी के लिए होगा, मतदान शुरू होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों के आसपास नजर आने लगे, वे प्रचार बंद होने के बावजूद भी दबी आवाज में मतदाताओं को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह बताकर वोट डालने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं।