scriptMarriage garden will not be available for four months in Bhopal | फरवरी तक नहीं मिलेंगे मैरिज गार्डन, जानिए क्यों आ रही शादियों में समस्या | Patrika News

फरवरी तक नहीं मिलेंगे मैरिज गार्डन, जानिए क्यों आ रही शादियों में समस्या

locationभोपालPublished: Nov 13, 2022 08:17:50 am

Submitted by:

deepak deewan

ओपन गार्डन के लिए लालघाटी, नर्मदापुरम रोड और अयोध्या बायपास पहली प्राथमिकता, अभी से फरवरी तक के मुहूर्त की हो चुकी बुकिंग

Marriage gardens
फरवरी तक के मुहूर्त की हो चुकी बुकिंग
भोपाल. घर में शादी तय हो चुकी या होनेवाली है तो सबसे पहले मैरिज गार्डन की तलाश शुरू कर दें. शहर में शादियों के लिए मेरिज गार्डन की जबर्दस्त कमी देखी जा रही है. हाल ये है कि अगले चार माह तक तो मेरिज गार्डन खाली ही नहीं, सभी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में कई लोगों को शादियां करने में समस्या आ रही है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.