फरवरी तक नहीं मिलेंगे मैरिज गार्डन, जानिए क्यों आ रही शादियों में समस्या
भोपालPublished: Nov 13, 2022 08:17:50 am
ओपन गार्डन के लिए लालघाटी, नर्मदापुरम रोड और अयोध्या बायपास पहली प्राथमिकता, अभी से फरवरी तक के मुहूर्त की हो चुकी बुकिंग


फरवरी तक के मुहूर्त की हो चुकी बुकिंग
भोपाल. घर में शादी तय हो चुकी या होनेवाली है तो सबसे पहले मैरिज गार्डन की तलाश शुरू कर दें. शहर में शादियों के लिए मेरिज गार्डन की जबर्दस्त कमी देखी जा रही है. हाल ये है कि अगले चार माह तक तो मेरिज गार्डन खाली ही नहीं, सभी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में कई लोगों को शादियां करने में समस्या आ रही है.