scriptसाल 2018 में सिर्फ 45 दिन ही गूंजेगी शहनाई! | marriage only 45 days in year 2018 | Patrika News

साल 2018 में सिर्फ 45 दिन ही गूंजेगी शहनाई!

locationभोपालPublished: Oct 21, 2017 12:21:48 pm

शुक्र अस्त के कारण इस बार विवाह मुहूर्त कम,कई महीनों में तो एक भी विवाह मुहूर्त नहीं।

Marriage muhurat
भोपाल। अगर आप कुंवारे हैं और हाथ पीले करने की सोच रहे हैं, तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए, कहीं एेसा न हो कि अगले साल शादी के लिए आपको मशक्कत करनी पड़े। एेसा इसलिए है कि पिछले साल की तुलना में वर्ष 2018 में विवाह के काफी कम मुहूर्त हैं, कई महीने तो एेसे हैं, जिसमें एक भी विवाह मुहूर्त नहीं हैं।
अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जनवरी से दिसंबर तक एक साल में शादियों के योग कुल 45 दिन रहेंगे। साल के पहले माह जनवरी में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा, शुक्र अस्त होने से जनवरी में मुहूर्त नहीं होंगे, जबकि नवंबर माह में भी गुरु अस्त रहने के कारण विवाह के योग नहीं बनेंगे। पंडितों का मानना है कि विवाह संयोग के लिए गुरु और शुक्र तारा उदित होना जरूरी होता है।
अधिकमास के कारण मई में मुहूर्त कम
पंडित विष्णु राजौरिया का कहना है कि वर्ष 2018 में अधिकमास रहेगा। इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है और यह मलमास की श्रेणी में आता है। इस माह में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। इस बार अधिकमास ज्येष्ठ मास में पड़ रहा हैं और ज्येष्ठ माह में शादी के अच्छे मुहूर्त होते हैं, इसलिए मई और जून में विवाह के योग कम बन रहे हैं। अधिकमास 16 मई से शुरू होगा, जो 13 जून तक रहेगा, इसलिए इन दोनों माह में मुहूर्त कम है।
ये 4 कारण लगाएंगे विराम :
पूरे साल में चार बार विवाह मुहूर्तों पर विराम लगेंगे। ज्योतिष मठ के पंडित विनोद गौतम ने बताया, जनवरी में शुक्र अस्त रहने से विवाह कार्य नहीं हो सकेंगे। 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खरमास अर्थात सूर्य मीन राशि में रहेगा, मीन की संक्रांति में विवाह वर्जित माने गए हैं, इस बीच विवाह नहीं होंगे।
16 मई से 13 जून तक अधिकमास रहेगा, इस दौरान भी विवाह कार्य नहीं होंगे, नवम्बर में देवउठनी एकादशी के साथ विवाह कार्य प्रारंभ हो जाते हैं, लेकिन अगले साल नवम्बर माह में गुरु अस्त रहेगा, इसलिए नवम्बर माह में भी एक भी दिन विवाह के योग नहीं बनेंगे।
जानिये वर्ष 2018 में किस— माह कितनी शादियां :
जनवरी- शुक्र अस्त होने के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं
फरवरी- 3,4,6,7,18
मार्च – 3,5,7,8,12
अप्रैल- 18,19,20,24,25,27,29
मई- 1,3,5,6,9,11,12
जून- 17 से 22,25,27,23
जुलाई- 2,3,5,6,10,11,15
दिसंबर- 10,11,13,14,15

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो