scriptमौसम विभाग ने कहा- मानसून अभी सक्रिय, जनता बोली – हे भगवान! | heavy rain alert in mp weather forecast department latest news | Patrika News

मौसम विभाग ने कहा- मानसून अभी सक्रिय, जनता बोली – हे भगवान!

locationभोपालPublished: Oct 01, 2019 09:10:37 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

mausam update: weather forecast department latest news – बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

maximum temperature, temperature, minimum temperature, September, Average rainfall, rainfall, monsoon 2019, Rewa, Heavy rain, Heavy rain alert

मौसम अपडेट – मानसून अभी सक्रिय, दशहरा तक जारी रहेगा बारिश का दौर

भोपाल. राजधानी में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि नवरात्र तक मानसून monsoon लौटने लगेगा। आयोजन के दौरान उन्हें राहत मिलेगी, लेकिन मौसम विभाग weather forecast department का अनुमान है कि 11 अक्टूबर तक बारिश rainy season का दौर जारी रहेगा। इधर, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं। अतिवृष्ट के हालात देखकर सोशल मीडिया पर कह रहे हे भगवान बारिश कब तक होगी।

MUST READ : यहां देखें नवरात्रि स्पेशल भजन और mp3 सॉन्ग करें डॉउनलोड

रविवार सुबह जब धूप खिली तो लोगों के चेहरे भी खिल गए। नवरात्र Navratri के पहले दिन साफ मौसम weather से लोग उत्साहित थे, लेकिन शाम को फिर से कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश rain की फुहारों से शहर भीगता रहा।

मौसम अपडेट - मानसून अभी सक्रिय, दशहरा तक जारी रहेगा बारिश का दौर
राजधानी में सितंबर माह की शुरुआत से ही बारिश का सिलसिला जारी है। महीने के दो-तीन दिन छोड़ दिए जाएं तो शहर में रोजाना बारिश दर्ज की जा रही है। पिछले दस साल में पहली बार इतनी बारिश हुई है। September सितंबर महीने में Average rainfall औसत बारिश से तीन गुना अधिक शहर में हो चुकी है।
MUST READ : मानसून सक्रिय – बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और बारिश की चेतावनी!

सितंबर में औसत वर्षा 168.7 होनी चाहिए, जबकि इस साल अब तक 519.1 मिमी दर्ज हो चुकी है। रविवार को शहर में अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम 22.8 डिग्री रहा, जबकि शनिवार को maximum temperature अधिकतम तापमान 28.3 और minimum न्यूनतम 22.7 डिग्री था।
बड़ी मात्रा में आ रही moisture नमी, इसलिए जारी है बारिश का दौर

Meteorologist मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि इस समय गुजरात में कम दबाव का क्षेत्र low pressure area है, जो अगले 24 घंटे में next 24 hours डिप्रेशन में तब्दील होगा। इसी प्रकार दक्षिण-पश्चिम उप्र southwestern UP पर ऊपरी हवा का cyclone चक्रवात है।
MUST READ : विदेश से मंगाती थी लिपस्टिक : श्वेता को लग्जरी कारों, ब्रॉन्डेड कपड़ों, कॉस्मेटि…

इसके कारण रीवा संभाग Rewa division में बारिश हो रही है। इस समय West Bengal पश्चिम बंगाल और अरब की खाड़ी Arabian Gulf से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है, इसलिए बारिश की स्थितियां बन रही हैं। नमी के कारण लोकल स्तर पर बन रहे सिस्टम system से बारिश का सिलसिला चल रहा है। फिलहाल इस तरह की स्थिति weather situation बनी रहेगी।
freepressjournal_import_2018_10_684-1.jpg

आज इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी

भोपाल सुबह 10 से शाम चार बजे तक (कोलार में): गौरव नगर, बैरागढ़-चीचली, मीनाखेड़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, सतगढ़ी, दौलतपुर। सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक: संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, नेवरी गांव। दोपहर दो से शाम चार बजे तक: कम्फर्ट हाइट। सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक: एनआरआई कॉलोनी, शालीमार नर्सरी, फिजा फार्म, एमपीईबी कॉलोनी, राजीव नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जीएडी चौराहा, मेयो हॉस्पिटल, ताज मार्केट, ठेला रोड, ताजुल मस्जिद कैंपस, इमामी गेट, नूर महल, अशोका कॉलोनी।

MUST READ : सलकनपुर से लौटते समय पुलिस वाहन हो गया बड़े हादसे का शिकार देखें VIDEO

विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, विद्या विहार, नारायण नगर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी। सुबह 9.30 से दोपहर तीन बजे तक: सिटी बस डिपो, एमपीएसईबी क्वार्टर, न्यू व ओल्ड एमएलए क्वाटर्स, जवाहर चौक, नॉर्थ टीटी गवर्नमेंट क्वाटर्स। 48 लाइन साउथ टीटी नगर, काटजू हॉस्टिपल, एलआईसी ऑफिस, सीटीओ एवं पोस्ट ऑफिस, 168 लाइन न्यू मार्केट, रंगमहल टावर। 79 व 80 लाइन साउथ टीटी नगर, सेंटर पॉइन्ट, टीटी नगर कॉलोनी।

फिर भारी बारिश से खोले गए गांधी सागर डैम के 8 गेट, 7वीं बार डूबा पशुपतिनाथ मंदिर, 14 जिलों में येलो अलर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो