मात्र 6 रुपए में होगी हीमोग्लोबिन की जांच
जिला अस्पतालों में सस्ती दर पर जांचों की शुरुआत जल्द

भोपाल. प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों सहित करीब 31 सिविल अस्पतालों में पैथोलॉजिकल जांचें पूरी तरह से ऑटोमैटिक होंगी। अस्पतालों में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब (सीपीएल) बनाई जा रही है। इसका निर्माण निजी एजेंसी करेगी। इसके लिए तीन कंपनियों से करार हो चुका है। करीब दो महीने में काम शुरू होगा। कंपनी इसमें सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम दर से 31 फीसदी कम रेट पर जांच करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति जांचों के लिए निजी पैथोलॉजी लैब पर निर्भर रहते हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे।
जांच के दाम हो जाएंगे कम
मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन ने सीपीएल से की जाने वाली जांचों के रेट्स भी तय किए हैं। यह सरकारी से 31 फीसदी कम हैं। जैसे अभी सीजीएचएस में हीमोग्लोबिन जांच 21 रुपए में होती है, जो करीब छह रुपए में होगी। प्लेटलेट काउंट 55 की जगह 17 रुपए, यूरिया 62 की जगह 19 रुपए में होगी। कैंसर की जांच 111 रुपए में हो जाएगी।
यह होगा फायदा
-जांच अत्याधुनिक मशीनों से होगी, जिससे गुणवत्ता बेहतर रहेगी।
-जांच के लिए 5 पार्ट एनालाइजर लगाए जाएंगे जो आधुनिक हैं।
-मरीजों को कंप्यूटराइज रिपोर्ट तय समय पर मिल जाएगी।
-ऑनलाइन रिपोर्ट लेने की सुविधा भी रहेगी।
-सभी जांचें एक जगह पर हो जाएंगी।
अभी यह दिक्कत
- जांच के लिए सेमी ऑटो एनालाइजर उपयोग किए जा रहे हैं। इसमें कुछ काम मैन्युअल होता है, जिससे गुणवत्ता प्रभावित होती है। समय भी ज्यादा लगता है।
- मरीजों को अलग-अलग जांचों के लिए कई बार ब्लड देना पड़ता है।
- जांच के लिए तीन बार कतार में लगना पड़ता है। एक बार पर्चे पर नंबर चढ़वाने के लिए, फि र सैंपल देने के लिए और बाद में रिपोर्ट लेने के लिए।
- अभी कई बार जांच की क्वालिटी को लेकर सवाल उठते हैं। एक ही मरीज की जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल में अलग और दूसरी लैब में अलग आती है।
जांच करने वाली कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशीनें लगाना है। बार कोडिंग सिस्टम भी रहेगा। गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।
जे. विजय कुमार, एमडी, मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज