scriptपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- जो समाज राजस्थान में आदिवासी कहलाता है, वह मप्र में आदिवासी नहीं है, यह दुख की बात है | meena samaj | Patrika News

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- जो समाज राजस्थान में आदिवासी कहलाता है, वह मप्र में आदिवासी नहीं है, यह दुख की बात है

locationभोपालPublished: Oct 23, 2019 09:15:58 pm

मीना समाज सेवा संगठन का 40 वांस्थापना दिवस समारोह: समाजसेवियों सहित मीना समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश में भी मीना समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- जो समाज राजस्थान में आदिवासी कहलाता है, वह मप्र में आदिवासी नहीं है, यह दुख की बात है

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- जो समाज राजस्थान में आदिवासी कहलाता है, वह मप्र में आदिवासी नहीं है, यह दुख की बात है

भोपाल. मीना समाज सेवा संगठन का 40 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया। मानस भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवियों सहित अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान की तरह मप्र में भी मीना समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग समाज के लोगों ने की। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो समाज राजस्थान में आदिवासी कहलाता है, वह मप्र में आदिवासी नहीं है, यह दुख की बात है। इस संबंध में हमारी सरकार ने प्रस्ताव भी दिल्ली भेजा है, पर दिल्ली से अनुशंसा नहीं हो पाई है। इसके लिए हम आगे भी प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीना समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। मीना समाज में फिजूलखर्ची और रूढि़वादी परम्पराएं आज भी है, इन्हें बदलना होगा। आज जरूरत है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दे। शिक्षा से ही समाज को आगे लाया जा सकता है।
मीना समाज ईमानदार, साहसी, वीर और कर्तव्य परायण समाज है
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान से आए पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ने कहा कि मीना समाज ईमानदार, साहसी, वीर और कर्तव्य परायण समाज है। आज की प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में हमारा समाज उपेक्षित हो रहा है, लेकिन यह भी सच है कि हम समाज को सर्वोपरि रखकर एक मंच के नीचे आ जाएं तो आज भी हम सबसे ज्यादा शक्तिशाली साबित होंगे। इसके लिए हमें अपने ही भीतर समाज के प्रति त्याग और समर्पण की भावना को फिर से जागृत करना होगा।
मुख्यमंत्री वचन के पक्के हैं
इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा ने आरक्षण के मुद्दे पर समाज को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री वचन के पक्के है। चुनाव पूर्व घोषित वचन पत्र के हर बिंदू का पालन किया जा रहा है और शीघ्र ही इसके परिणाम सामने होंगे। इस मौके पर समाज के अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जगदीश मीना, संतोष मीना सहित अन्य उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो