बेरहम मध्य प्रदेश पुलिस, सिख युवक को बाल पकड़कर सड़क घसीटा, जमकर की पिटाई
केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित, एसडीओपी को जांच सौपी
Updated: 08 Aug 2020, 04:38 PM IST
भोपाल. मध्य़ प्रदेश पुलिस के वायरल वीडियो के बाद सियासत शुरु हो गई। वीडियो में पुलिसकर्मी एक सिख युवक का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए सड़क पर ले जा रहा है। बेरहमी से पिटाई करती पुलिस की ये वीडियो मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की है जहां राजपुर तहसील के पलसूद थाना क्षेत्र के प्रेम सिंह चाबियां बनाता है। पैसे ना होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने पहले उसके साथ बदसुलूकी की। उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी कर दी गई।
मामला एक सिंख समुदाय से जुड़ा होने के चलते इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होने कहा कि इस घटना से पूरी दुनिया में सिख को गहरा धक्का लगा है। वही मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिख युवक की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोला। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज ने तत्काल जांच के आदेश दिये दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज