scriptmercury reached 16.2 degrees, feeling of cold in the morning and even | 12 जिलों में हवाओं ने बदला रुख, अब जल्द आएगी काड़के की ठंड, दिन का पारा गिरा | Patrika News

12 जिलों में हवाओं ने बदला रुख, अब जल्द आएगी काड़के की ठंड, दिन का पारा गिरा

locationभोपालPublished: Oct 16, 2022 12:48:40 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


-16.2 डिग्री पर पहुंचा पारा, सुबह-शाम हो रहा सर्दी का अहसास
-आधा डिग्री और गिरा न्यूनतम तापमान, तेज धूप और सर्द हवाओं से रहें सावधान

photo_2020-10-03_08-45-49.jpg
weather news

इंदौर। मानसून की विदाई में देरी और प्रदेश के मालवांचल में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक लगातार जारी बारिश के दौर के बाद लगाए जा रहे कायास पर मौसम केन्द्र की ताजा रिपोर्ट ने बड़ी राहत दी है। करीब 10 से 12 जिलों में हवाओं का रूख बदल गया है और इससे आगामी दिनों में बारिश का सिस्टम मालवांचल पर मंडराने की संभावना भी कम हो गई है। सिस्टम नहीं बनने पर बारिश से भी राहत मिलेगी, हालांकि हवाओं में नमी का स्तर होने से सर्दी की शुरूआत हो जाएगी और अगले कुछ ही दिनों में मौसमी पारा भी उतार पर रहेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.