कॅरियर काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को दिया मार्गदर्शन
भोपाल। टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। बोर्ड परीक्षा के परिणामों के बाद विद्यार्थियों को सही सब्जेक्ट चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान अभिभावकों ने भी भाग लिया। प्राचार्य देखा शर्मा बताया कि शासकीय विद्यालयों की श्रेणी में मॉडल स्कूल प्रदेश का प्रथम विद्यालय है जिसमें साइकोलॉजी लेब स्थित है। हम 20 वर्षों से विद्यालय में काउंसलिंग एवं कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन करवा रहे हैं। कोविड के चलते शैक्षणिक तथा मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी आई हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया जा रहा है।
सेंट्रल लाइब्रेरी में राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा की तैयारी शुरू
भोपाल. शासकीय मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय (सेंट्रल लाइब्रेरी) में राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा की तैयारी के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मप्र सामान्य ज्ञान लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राहुल रघुवंशी ने मप्र के गठन से लेकर वर्तमान तक हुए प्रशासनिक, राजनैतिक, आर्थिक परिवर्तनों की चर्चा की। मप्र पुनर्गठन के तहत 1947 की स्थिति के संदर्भ में शामिल की गईं रियासतें एवं राज प्रमुख की चर्चा हुई। राहुल रघुवंशी ने बताया कि फजल अली आयोग की सिफारिश पर पार्ट-ए, पार्ट-बी, पार्ट-सी की रियासतों को मप्र में शामिल किया गया, जिससे नवीन राज्य में 9 संभाग व 43 जिले सम्मिलित थे। भोपाल पूर्व में सीहोर जिले की तहसील थी, जिसे 1972 में जिले का दर्जा दिया गया। साथ ही 1998 में 16 नए जिलों का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय ग्रंथपाल डॉ. वंदना शर्मा ने की। सेंट्रल लाइब्रेरी में 25 मई को मप्र सामान्य ज्ञान क्लास, 26 को विज्ञान एवं तकनीकी, 27 को विज्ञान एवं तकनीकी, 31 मई को मॉक टेस्ट होगा। जबकि एक और दो जून को मॉक टेस्ट होंगे।