ऐसे समझे देरी से रीडिंग तो बदलेगी स्लैब
- 30 दिन में 0- 50 यूनिट खपत पर छूट। रीडिंग 36 दिन में हुई तो 60 यूनिट तक मिलेगी छूट।
- 30 दिन में 51 से 150 यूनिट तक खपत पर 100 यूनिट पर प्रति यूनिट एक रुपए की दर। रीडिंग 36 दिन में हुई तो छूट की स्लैब 120 यूनिट तक बढ़ेगी। यानि 120 यूनिट तक प्रति यूनिट एक रुपए ही वसूले जाएंगे।
- 30 दिन में 151 से 300 यूनिट तक की खपत पर 150 यूनिट तक छूट का लाभ। रीडिंग 36 दिन में हुई तो छूट का लाभ 180 यूनिट तक मिलेगा लाभ।
- 30 दिन में 0- 50 यूनिट खपत पर छूट। रीडिंग 36 दिन में हुई तो 60 यूनिट तक मिलेगी छूट।
- 30 दिन में 51 से 150 यूनिट तक खपत पर 100 यूनिट पर प्रति यूनिट एक रुपए की दर। रीडिंग 36 दिन में हुई तो छूट की स्लैब 120 यूनिट तक बढ़ेगी। यानि 120 यूनिट तक प्रति यूनिट एक रुपए ही वसूले जाएंगे।
- 30 दिन में 151 से 300 यूनिट तक की खपत पर 150 यूनिट तक छूट का लाभ। रीडिंग 36 दिन में हुई तो छूट का लाभ 180 यूनिट तक मिलेगा लाभ।
ऐसे हैं सरकारी छूट का गणित
- 30 दिन में 150 यूनिट खपत होने पर शुरुआती 100 यूनिट पर प्रतियूनिट एक रुपए की दर से चार्ज होता है। बचे हुए 50 यूनिट पर टैरिफ के अनुसार चार्ज किया जाता है।
- 151 यूनिट 30 दिन में खपत होने पर फिर पहले यूनिट से बिल टैरिफ के अनुसार ही बनेगा। इससे उपभोक्ता छूट के दायरे से बाहर हो जाएगा।
- 30 दिन में 150 यूनिट खपत होने पर शुरुआती 100 यूनिट पर प्रतियूनिट एक रुपए की दर से चार्ज होता है। बचे हुए 50 यूनिट पर टैरिफ के अनुसार चार्ज किया जाता है।
- 151 यूनिट 30 दिन में खपत होने पर फिर पहले यूनिट से बिल टैरिफ के अनुसार ही बनेगा। इससे उपभोक्ता छूट के दायरे से बाहर हो जाएगा।
ऐसे हैं सरकारी छूट का गणित
- 30 दिन में 150 यूनिट खपत होने पर शुरुआती 100 यूनिट पर प्रतियूनिट एक रुपए की दर से चार्ज होता है। बचे हुए 50 यूनिट पर टैरिफ के अनुसार चार्ज किया जाता है।
- 151 यूनिट 30 दिन में खपत होने पर फिर पहले यूनिट से बिल टैरिफ के अनुसार ही बनेगा। इससे उपभोक्ता छूट के दायरे से बाहर हो जाएगा।
- 30 दिन में 150 यूनिट खपत होने पर शुरुआती 100 यूनिट पर प्रतियूनिट एक रुपए की दर से चार्ज होता है। बचे हुए 50 यूनिट पर टैरिफ के अनुसार चार्ज किया जाता है।
- 151 यूनिट 30 दिन में खपत होने पर फिर पहले यूनिट से बिल टैरिफ के अनुसार ही बनेगा। इससे उपभोक्ता छूट के दायरे से बाहर हो जाएगा।