
चुनाव से पहले भोपाल - इंदौर में दौड़ेगी मेट्रो ! य़ूनिट का शुभारंभ करने गुजरात जा रहे शिवराज के मंत्री
मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए ये साल बेहद खास है। खास इसलिए कि, इसी साल सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां एक तरफ विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस रखी है तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी जल्द से जल्द यानी चुनाव से पहले अपने अटकी हुई योजनाओं और कामों को निपटाकर जनता के बीच अपनी जगह मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी तेज कर दी गई है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो भोपाल और इंदौर का मेट्रो प्रोजेक्ट सरकार के लिए मास्टर स्ट्रोक है। इसलिए दोनों ही शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि, दोनों शहर में दौड़ने वाली मेट्रो के कोच भारत में ही बनाई जाएगी। यानी ये ट्रेनें 'मेड इन इंडिया' होंगी।
कल गुजरात जा रहे हैं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
इसी के चलते 13 मार्च को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह गुजरात के बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन की यूनिट का शुभारंभ करने जाएंगे। बता दें कि, इन्हीं यूनिट्स में मेट्रो ट्रेन के डिब्बे तैयार करके भोपाल और इंदौर लाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि, एक ट्रेन यूनिट में 3 बोगियां शामिल होगी। वहीं, 900 से अधिक यात्री एक साथ आरामदायक सफर कर सकेंगे। फ्रांस की एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी कोच बनाएगा। इसके लिए पहले ही करार किया जा चुका है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रदेश में मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी।
दोनों शहरों में अबतक इतना काम हुआ
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर में मेट्रो ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। भोपाल में 6.22 किलोमीटर तो इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले फेज तैयार किया जा रहा है।भोपाल में सरकार ने सितंबर तक मेट्रो दौड़ाने और इंदौर में ट्रायल का टारगेट सुनिश्चित किया है। सरकार का पूरा प्रयास है कि, चुनाव से पहले यहां मेट्रो दौड़ा दी जाए, ताकि विधानसभा चुनाव में इसका लाभ लिया जा सके।
Published on:
12 Mar 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
