जोर का झटका देने की तैयारी में बिजली कंपनी, जानिए कितना बढ़ेगा आपका बिल
फिर बिजली बिल के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं बिजली कंपनी, तैयार किया प्रस्ताव..

भोपाल. पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के बाद अब मध्यप्रदेश की जनता को बिजली का झटका लग सकता है। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को बिजली का झटका देने की तैयारी कर ली है और एक बार फिर बिजली कंपनी बिजली के बिल के दामों में इजाफा करने जा रही हैं। बिजली बिल के दामों में 8 प्रतिशत इजाफे का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने तैयार कर लिया है और जल्द ही प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलते ही बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली दामों का 'करंट' लग सकता है।

जानिए कितना हो जाएगा आपका बिल !
मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली बिल में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसमें 50 यूनिट पर वर्तमान दर 267 रुपए को बढ़ाकर 289 रुपए, 100 यूनिट खपत पर 561 रुपए को बढ़ाकर 608 रुपए, 150 यूनिट पर 813 रुपए को बढ़ाकर 1097 रुपए और 200 यूनिट खपत पर 1356 से बढ़ाकर 1546 रुपए प्रस्तावित किया गया है।
वर्तमान और नए प्रस्ताव में अंतर
बता दें कि वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है उसमें घरेलू उपभोक्ताओं को खपत के हिसाब से चार श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें 50 यूनिट, 51 से 150 यूनिट, 151 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर बिजली खपत करने वालों का मापदंड है। लेकिन नए प्रस्ताव में 51 से 150 यूनिट तक की खपत वाली श्रेणी में कटौती की गई है और उसे 51 से 100 यूनिट कर दिया गया है। वहीं 101 से 300 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के एक ही समान बिजली बिल भुगतान का प्रस्ताव रखा गया गया है। बता दें कि प्रदेश में पिछले साल भी बिजली बिलों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी और अब इस साल एक बार फिर बिजली कंपनी दाम बढ़ाने की तैयारी में है।
देखें वीडियो- डेंटल डॉक्टर के जुर्म का THE END
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज