भोपालPublished: Sep 23, 2023 05:09:15 pm
Sanjana Kumar
यहां फुटबॉल के प्रति युवकों का क्रेज देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गांव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए....। क्या आप भी जानना चाहेंगे MP के इस MINI BRAZIL गांव का नाम...
मप्र का एक गांव जो आज भले ही अवैध शराब, देसी शराब के लिए प्रदेशभर में पहचाना जाता है। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब यह गांव भारत के मिनी ब्राजील के नाम से दुनिया भर में जाना जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मप्र का ये छोटा सा गांव ऐसा है जहां हर घर में आपको एक फुटबॉल प्लेयर मिल जाएगा। यही नहीं यहां कुछ घर ऐसे हैं जहां पीढिय़ों से फुटबॉल के नेशनल प्लेयर निकलते आ रहे हैं। यहां फुटबॉल के प्रति युवकों का क्रेज देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गांव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए....। क्या आप भी जानना चाहेंगे मप्र के इस मिनी ब्राजील गांव का नाम...