scriptवाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने दिया अपने विभाग का ब्यौरा – देखें वीडियो | Minister Brijendra Singh gave details of his department - watch video | Patrika News

वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह ने दिया अपने विभाग का ब्यौरा – देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Dec 15, 2019 03:43:24 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

जीएसटी के तीन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए नहीं मिले- मंत्री बृजेंद्र सिंह

news_mp.png

भोपाल/ वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस में अपने विभाग का ब्यौरा दिया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर कहा कि मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के 13 से 14 हजार करोड़ रुपए रोक रखे हैं। जीएसटी के तीन से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए भी नहीं मिले। – देखें वीडियो

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान वाणिज्यकर मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2019-20 में शराब दुकानों से 8522 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो 2018.19 की तुलना में 17.2 प्रतिशत अधिक है। 2018-19 में 7279 करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा- शराब दुकानों के आसपास और सड़कों पर मदिरा पीने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए दुकानों पर अतिरिक्त राशि लगाकर 64 बार लाइसेंस जारी किए गए जिससे 7 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को अतिरिक्त मिला है। शराब पर लगने वाले वेट टैक्स को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया जिससे सरकार को 2019-20 में ढाई सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो