बिसेन-शुक्ल को किन मंत्रियों से छीनकर दिए जाएंगे पसंदीदा विभाग
भोपालPublished: Aug 27, 2023 09:05:37 am
शिवराज मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल किए गए हैं। गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया है। इनमें गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल का सियासी कद काफी बड़ा है, जिससे उन्हें अहम विभाग ही मिलेंगे।


अहम विभाग ही मिलेंगे
शिवराज मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल किए गए हैं। गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी को मंत्री बनाया गया है। इनमें गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल का सियासी कद काफी बड़ा है, जिससे उन्हें अहम विभाग ही मिलेंगे। सवाल ये है कि ऐेसे में किन मंत्रियों के विभागों को छीनकर बिसेन और शुक्ल को संतुष्ट किया जाएगा! कुल मिलाकर बिसेन-शुक्ल को विभाग बंटवारा बड़ी चुनौती है।