scriptमंत्री बोले – बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते, लेकिन चोरों ने पैसा खाया है तो सजा मिलनी चाहिए | Minister Jitu Patwari said - The corruption of the BJP will be investi | Patrika News
भोपाल

मंत्री बोले – बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते, लेकिन चोरों ने पैसा खाया है तो सजा मिलनी चाहिए

मंत्री बोले – बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते, लेकिन चोरों ने पैसा खाया है तो सजा मिलनी चाहिए

भोपालJan 21, 2019 / 12:37 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

news

मंत्री बोले – बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते, लेकिन चोरों ने पैसा खाया है तो सजा मिलनी चाहिए

भोपाल. खेल और युवा कल्याण, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कांग्रेस सरकार कभी भी बदले की भावना से काम नहीं करती है लेकिन सिहंस्थ में वो लोग जिन्होंने भगवान महाकाल के नाम पर घोटाला किया है, पैसा खाया है उन्हें सजा मिलेगी..।” उन्होंने ये भी कहा कि भष्ट्राचार चाहे सिंहस्थ के हो या अन्य, कांग्रेस की सरकार अलर्ट और चिंतित है।

मंत्री जीतू ने कहा ऐसे किसी दुर्भावना या बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते है। लेकिन यह जरूर है चोरों ने पैसा खाया है। तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। वृक्षारोपण मामला हो या सिंहस्थ मामला हो या फिर सरकारी खर्च पर सभाएं करने का भष्ट्राचार हुआ है। संबंधित विभाग अलर्ट पर है जल्द ही रिपोर्ट पटल पर रखे जाने के साथ ही सार्वजनिक होगी।

इसके पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार के समय के घोटालों और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। कमलनाथ ने कहा कि गड़बडिय़ों की जांच कराएंगे। मंत्री प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। प्रशासन में सख्ती बरती जाएगी। लापरवाही और गड़बड़ी नहीं चलने देंगे। अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी को लेकर मंत्री को रिव्यू करने के लिए कहा। इसके अलावा सभी नगर निगमों का ऑडिट कराने के लिए भी कहा।

https://twitter.com/OfficeOfJitu/status/1087218423904362496?ref_src=twsrc%5Etfw

– जानिए किसने क्या कहा

मोहम्मद सगीर, भोपाल- भारी भ्रष्टाचार हुआ है। भाजपा नेताओं के संबंधियों को गुपचुप तरीके से महापौर परिषद ने नियुक्तियों की तारीखों में हेर-फेर करके नियमित किया है। नियुक्तियां रद्द और दोषियों पर कार्रवाई हो। अपर आयुक्त मृगेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के एजेंट हैं, उनको भोपाल से बाहर भेजा जाए।

राजेंद्र वशिष्ठ, उज्जैन- सिंहस्थ घोटाले की जांच की जाए। इसमें कांग्रेस ने जिन बिंदुओं पर चार्जशीट बनाई थी, उन बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए।

अजय मिश्रा, रीवा- भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भ्रष्टाचार के लिए आरोपी अफसरों को नगर-निगम से बाहर भेजा जाए।

Home / Bhopal / मंत्री बोले – बदले की भावना से हम राजनीति नहीं करते, लेकिन चोरों ने पैसा खाया है तो सजा मिलनी चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो