भोपालPublished: Nov 03, 2022 09:52:05 pm
Shailendra Sharma
प्रदेश के किसान कांग्रेस के नेताओं के झूठे छलावे में न आएं..हर किसान को मिलेगा उवर्रक...
भोपाल. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रही यूरिया-डीएपी की किल्लत और किसानों के परेशान होने की खबरों के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनको मिलने वाला उर्वरक उनको ही मिलेगा ही। इसके साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि अगर कहीं पर ही यूरिया डीएपी की कालाबाजारी हो रही है तो किसान कमल सुविधा केंद्र के दूरभाष नंबर 0755- 2558823 पर शिकायत करें उनकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।